शनिवार 7 जून का दिन देश-दुनिया के लिए बेहद खास रहा. भारत समेत पूरी दुनिया में शनिवार को ईद-उल-अजहा के त्योहार को धूम-धाम से मनाया गया. ‘बकरीद’ के नाम से मशहूर साल में आने वाली इस दूसरी प्रमुख ईद को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. इस्लाम धर्म के प्रमुख दिनों में से एक ईद-उल-अजहा के इस मौके पर लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी. मगर आम लोगों से इतर मोहम्मद शमी, इरफान पठान जैसे भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों ने अपने फैंस को खास मैसेज के जरिए बकरीद की बधाई दी.
भारतीय खिलाड़ियों ने दिया खास संदेश
टीम इंडिया से बाहर चल रहे दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और फैंस को बकरीद पर ढेर सारी शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि यह साल सबके लिए काफी अच्छा रहे. शमी ने साथ ही अपने फैंस से कहा कि वो सबके साथ मिलकर इस त्योहार का जश्न मनाएं. मोहम्मद शमी को हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए देखा गया था.