पटना: पहलगाम आतंकी हमले के बाद हरियाणा पुलिस ने बिहार के गोपालगंज से दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इनका नाम मोहिबुल हक और गुलाम जिलानी है, और ये दोनों गोपालगंज के मांझा थाना क्षेत्र के धोबवलिया गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने इन दोनों को एक गंभीर मामले में पकड़ा है, जिसमें इन्होंने शहीद मेजर विनय नरवाल की पत्नी का फर्जी अश्लील वीडियो बनाकर यूट्यूब पर शेयर किया था.
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में हरियाणा के करनाल के रहने वाले नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल शहीद हो गए थे. वे अपनी पत्नी हिमांशी के साथ हनीमून पर पहलगाम गए थे, जब आतंकियों ने उन पर हमला किया. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे. विनय की शहादत ने पूरे देश को झकझोर दिया था, लेकिन इस दुखद घटना के बाद कुछ लोग उनकी पत्नी के नाम पर गलत हरकतें करने लगे.
हरियाणा पुलिस को सूचना मिली कि मोहिबुल हक और गुलाम जिलानी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल करके हिमांशी नरवाल का एक फर्जी अश्लील वीडियो बनाया. इस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड कर वायरल किया गया, जिससे शहीद के परिवार की भावनाओं को गहरा ठेस पहुंचा. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और गोपालगंज पुलिस के साथ मिलकर दोनों आरोपियों को धोबवलिया गांव से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद दोनों को हरियाणा ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ जारी है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने वीडियो बनाकर न केवल शहीद की पत्नी की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, बल्कि सामाजिक तनाव फैलाने का भी प्रयास किया. इस मामले में आईटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. हरियाणा पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या इस मामले में कोई और लोग शामिल हैं. विनय नरवाल के परिवार ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है. उनकी बहन दृष्टि ने पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल फर्जी वीडियो को लेकर आपत्ति जताई थी. इस कार्रवाई से परिवार को कुछ राहत मिली है, लेकिन वे चाहते हैं कि ऐसे अपराधों के खिलाफ और सख्त कदम उठाए जाएं.