राज ठाकरे ने दिखाई अकड़… कमजोर उद्धव ठाकरे से हाथ मिलाने के लिए रख दी बड़ी डिमांड

MNS-Shiv Sena UBT alliance: महाराष्ट्र की राजनीति में हाशिये पर पहुंचे शिवसेना उद्धव ठाकरे ने अब दिल पर पत्थर रखकर पुराने सियासी दुश्मनों की ओर भी दोस्ती के हाथ बढ़ा दिए हैं. शिवसेना यूबीटी पुराने गिले-शिकवे भुलाकर राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के साथ आने के लिए उतावली दिख रही है. लेकिन अपने अड़ियल और आक्रामक रुख के लिए बदनाम राज ठाकरे ने बड़े भाई से हाथ मिलाने को अनोखी शर्त रख दी है.

मनसे नेता प्रकाश महाजन ने ये शर्त जाहिर करते हुए कहा कि अगर उद्धव ठाकरे को राज ठाकरे के साथ आना है तो गंभीरता दिखानी होगी. शिवसेना UBT से बातचीत के लिए आदित्य ठाकरे को राज ठाकरे साहब से मुलाकात करनी चाहिए. वो किसी दूसरे या तीसरे दर्जे के नेता को आगे करके गठबंधन पर बात नहीं कर सकते.

प्रकाश महाजन ने कहा कि राज ठाकरे की मनसे से गठबंधन करना है तो उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) को बड़े पद के नेता को बातचीत के लिए भेजना होगा. उद्धव ठाकरे अगर किसी दोयम दर्जे के नेता को बातचीत के लिए भेजेंगे तो राज ठाकरे भी ऐसा ही करेंगे.

मनसे नेता प्रकाश महाजन ने कहा कि आदित्य ठाकरे को बातचीत के लिए आगे आकर राज ठाकरे की सोच को समझना होगा. आदित्य ठाकरे वार्ता के लिए आते हैं तो गंभीरता बनी रहेगी. आदित्य ठाकरे शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे हैं. वो महाराष्ट्र में अघाड़ी सरकार में मंत्री रहे हैं. आदित्य ठाकरे ने संकेत दिया था कि महाराष्ट्र में मराठा हितों की रक्षा के लिए हम साथ आने को तैयार हैं.

Leave a Comment