मोहम्मद शमी-इरफान पठान ने बकरीद को बनाया खास, अपने चहेते फैंस को दिया स्पेशल मैसेज

शनिवार 7 जून का दिन देश-दुनिया के लिए बेहद खास रहा. भारत समेत पूरी दुनिया में शनिवार को ईद-उल-अजहा के त्योहार को धूम-धाम से मनाया गया. ‘बकरीद’ के नाम से मशहूर साल में आने वाली इस दूसरी प्रमुख ईद को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. इस्लाम धर्म के प्रमुख दिनों में से एक ईद-उल-अजहा के इस मौके पर लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी. मगर आम लोगों से इतर मोहम्मद शमी, इरफान पठान जैसे भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों ने अपने फैंस को खास मैसेज के जरिए बकरीद की बधाई दी.

भारतीय खिलाड़ियों ने दिया खास संदेश

टीम इंडिया से बाहर चल रहे दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और फैंस को बकरीद पर ढेर सारी शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि यह साल सबके लिए काफी अच्छा रहे. शमी ने साथ ही अपने फैंस से कहा कि वो सबके साथ मिलकर इस त्योहार का जश्न मनाएं. मोहम्मद शमी को हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए देखा गया था.

मोहम्मद शमी के अलावा इरफान पठान ने भी अपने परिवार वालों के साथ इस खास त्यौहार पर फैंस को विश किया है. इरफान पठान की बात की जाए तो उन्होंने 4 जनवरी 2020 को प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

मोहम्मद शमी को इंग्लैंड दौरे की टीम में नहीं किया गया शामिल

मोहम्मद शमी का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है और उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. मगर हालिया फॉर्म और फिटनेस उनके पक्ष में नहीं रही है. आईपीएल 2025 में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा और अब भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे पर उन्हें जगह नहीं मिली है. पिछले इंग्लैंड दौरे पर शमी टीम इंडिया का हिस्सा थे और उस सीरीज में मिली सफलता में अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि पिछले डेढ़ साल से वो चोट से परेशान रहे हैं, जिसके बाद से ही उनकी गेंदबाजी में भी पहले जैसी धार नजर नहीं आई है. यही कारण है कि उन्हें इस बार इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं चुना गया.

Leave a Comment